रक्तदान के संबंध में सुझाव
  • रक्तदान करने से कम से कम 3 घंटे पहले भोजन कर लें |
  • रक्तदान के बाद हल्का-फुल्का नाश्ता या जूस लें, यह आपके लिए महत्त्वपूर्ण है | रक्तदान करने के कुछ देर बाद भोजन किया जा सकता है |
  • रक्तदान के पहले धूम्रपान से बचें |
  • आपने यदि रक्तदान से 48 घंटे पहले शराब का सेवन किया है तो आप रक्तदान के लिए पात्र नहीं हैं |

रक्तदान के बारे में गलतफहमी

  • "क्या रक्तदान के बाद मुझे चक्कर आयेंगे या मैं बेहोश हो सकता हूँ ?"
    – यदि आप स्वस्थ हैं तो आप बेहोश नहीं होंगे और न ही आप रक्तदान के बाद कमजोरी महसूस करेंगे |
  • "क्या रक्तदान करने से मुझे दर्द होगा ?"
    – नहीं, आपको कोई भी दर्द महसूस नहीं होगा |
  • "क्या रक्तदान से मुझे एड्स हो सकता है ?"
    – नहीं ! लेकिन सुनिश्चित करें कि डिस्पोजल सीरिंज इस्तेमाल किया गया है एवं आपको रोगाणु मुक्त रखने के सभी उपाय किये गए हैं |
  • "मेरे शरीर मैं वैसे ही कम खून है"
    – यदि आपने चिकित्सक से स्वीकृति ले ली है तो रक्तदान के बाद भी आपके शरीर में खून की कमी नहीं होगी|
  • "क्या रक्तदान के बाद मुझे थकान महसूस हो सकती है ?"
    – यदि आप कुछ तरल पेय पीते है और खान-पान जारी रखते है तो आपको कोई थकान महसूस नहीं होगी |
  • "मेरा रक्तसमूह आम है मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत पड़ेगी ?"
    – यही कारण है कि आपके रक्तसमूह के लिए मांग दुर्लभ रक्त-समूहों से अधिक है |
"नगर - नगर और ग्राम - ग्राम से रक्तदान, जनजागृति अभियान"