1 2 3 4

नर सेवा ही नारायण सेवा है | आज इस संसार में रक्तदान से अनमोल उपहार और कोई नहीं है क्योंकि रक्त हमारे शरीर में सबसे कीमती सार्वभौमिक तत्व है जो कि हमें जीवन प्रदान करता है | वास्तव में रक्त उस व्यक्ति के लिए जीवन है जिसे इसकी आवश्यकता है |


दानदाताओं कि संख्या में वृद्धि के बावजूद, आपात स्थिति में रक्त कि आपूर्ति में कमी रहती है | जिसका मुख्य कारण जानकारी एवं पहुँच का अभाव है |


हमारा विश्वास है कि हमारी यह कोशिश रक्तदाताओं को जरूरतमंद व्यक्तियों से जोड़ने में सकारात्मक भूमिका निभाकर इन चुनौतियों को कम करने में प्रभावी भूमिका निभाएगी |


अपने निकटतम सरकारी मान्यता प्राप्त रक्तदान केंद्र पर जाकर रक्तदान कीजिए और एक रोगी के जीवन को बचाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दीजिए | आपका योगदान अत्यंत मूल्यवान है | वर्ष में एक बार रक्तदान अवश्य करें |


|| रक्तदान - महादान - जीवनदान, इस हेतु जनजागृति अभियान ||

Old Donar List of Vidisha District/विदिशा जिले के दानदाताओं की सूची